ऑनलाईन निर्माण अनुमतियों के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
महाआईटी के 4 मास्टर ट्रेनर्स दे रहे प्रशिक्षण
अमरावती/दि.9- अमरावती महानगरपालिका के सहायक संचालक नगररचना कार्यालय द्बारा आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत बिल्डींग प्लान मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत ऑनलाईन निर्माण अनुमतियों में जा रही दिक्कतों को दूर करने के लिए 3 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला ली जा रही है. आज इस कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. 8 जून से 10 जून तक मनपा के स्व. सुदामकाका देशमुख सभागृह में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसके लिए महाआईटी की 4 मास्टस ट्रेनर्स द्बारा अभियंताओं को ऑनलाइन निर्माण अनुमतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार अमरावती महानगरपालिका में निर्माण अनुमतियों के लिए नये बीपीएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अनुमतियां स्विकारी जा रही है. लेकिन इस पोर्टल में कुछ दिक्कतों का सामना अभियंताओं को करना पड रहा है. जिसका निराकरण करने के लिए इस 3 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का उद्घाटन मनपा के सहायक संचालक नगर रचना अधिकारी आशिष उईके के हस्ते किया गया. इस प्रशिक्षण के लिए क्रेडाई के सदस्य व अभियंता संगठन के अध्यक्ष मनीष इंगले, किशोर क्षिरसागर व अभियंताओं को आमंत्रित किया गया है. आज पहले दिन महाआईटी के मास्टर्स ट्रेनर्स ने बीपीएमएस पोर्टल के माध्यम से निर्माण अनुमतियां प्राप्त करने का प्रात्याक्षिक दिया. महाआईटी के मास्टर्स ट्रेनर्स सुनिल धायतोंड, व्यवस्थापक मिहिर शाह, प्रकल्प व्यवस्थापक लाड, उदय पाटील, आरिफ शहा, अनुराग वाटाणे, गौरव दरेकर आदि ने इस पोर्टल की बारिकीयां समझायी तथा अभियंताओं को जाने वाली दिक्कतों का समाधान बताया. 10 जून तक यह कार्यशाला मनपा में चलेगी. इसका सभी अभियंता लाभ लें, यह अपील भी मनपा प्रशासन द्बारा की जा रही है.