अमरावती

पोदार स्कूल में 3 दिवसीय योग शिबिर

फेसबुक लाईव से जुडे कई पालक

अमरावती/दि.21 – पोदार इंटरनैशनल स्कूल अमरावती द्बारा 8वें आंतर्राष्ट्रीय योगा दिन के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय विशेष योगा शिबिर का आयोजन किया गया. शिबिर में रिसोर्स पर्सन के रुप में किरण शर्मा उपस्थित थे. पहले दिन स्कूल के आफ्टनून शिफ्ट के पालक तथा शिक्षक, दूसरे दिन मॉर्निंग शिफ्ट के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा योग दिन पर विशेष फेसबुक लाईव प्रोग्राम का आयोजन किया गया. शिबिर में किरण शर्मा ने योग के विभिन्न आसन सिखाए. सुधिर महाजन ने फेसबुक लाईव में उपस्थित योग प्रेमियों को योग दिन की बधाईयां दी. कार्यक्रम में बडी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.

Back to top button