3 दिन बीत गये लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं

अमरावती/दि. 31– गत शुक्रवार 28 मार्च को राजेंद्र गोडे वैद्यकिय महाविद्यालय के पास संस्कार साहु नामक युवक पर चार से पांच दुपहिया पर करिब 7-8 लडको ने चाकु से हमला कर उसके पास से कॅमरे का बैग छिनकर फरार हो गये थे, जिसमे 3 लाख के कॅमरे सहित करिब 5 लाख रुपयो का सामान था.
चाकू के वार से संस्कार के सिर पर गंभीर चोटे भी आई थी साथ ही संस्कार साहु के साथ उसका दोस्त वेदांत गिरीश मानमोडे को मामुली चोटे आई थी.् इस लुटमार में लुटेरे सभी युवको ने अपने चेहरे पर दुपट्टा लपेटे हुए थे जिससे उन लोगो की पहचान अब तक नही तो पा रही है. इस घटना की सुचना संस्कार साहु और वेदांत मानमोडे ने कुछ ही समय बाद फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की थी जिसपर फ्रेजरपुरा पोलीस ने एफ. आई. आर दर्ज कर नकाबपोशो पर बी. एन. एस. 2023 के तहत धारा 311 के तहत मामला दर्ज तो कर लिया परंतु लुटेरो को पकडने के लिये अब तक कोई ठोस कदम उठाते नही दिख रही है. फ्रेजरपुरा पोलीस के अनुसार पुलिस अमरावती विद्यापीठ से लेकर राजेंद्र गोडे वैद्यकिय महाविद्यालय तक के रास्ते के सारे सी सी टी व्ही फुटेज खंगालने में लगी हुई है परंतु अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंच पाई है.