अमरावती/दि.20 – भातकुली तहसील के टाकरखेडा शंभू, जलका हीरापुर व रामा के नागरिक सोमवार को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यालय पर जा धमके. पर्याप्त पेयजल उपलब्ध न होने से संतप्त नागरिकों ने मजीप्रा अधिकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. वरना तीव्र आंदोलन का इशारा जिप के पूर्व सभापति जयंत देशमुख ने दिया. भातकुली तहसील के टाकरखेडा शंभू, रामा, जलका हीरापुर के साथ खोलापुर, वायगांव, आष्टी, आसरा, वाठोडा शु. में भी नागरिकों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिलता. इससे पूर्व 2-3 दिन के अंतराल से पानी मिलता था. गत पखवाडे से 5-6 दिन के अंतराल से भी नल से पानी नहीं आ रहा है. बांधों में पर्याप्त जलसंचय रहते हुए भी जलकिल्लत क्यों, ऐसा सवाल ग्रामवासियों ने किया है.
इस आंदोलन में पूर्व जिप सभापति जयंत देशमुख के साथ टाकरखेडा शंभू के उपसरपंच प्रदीप शेंडे, जलका हीरापुर, के उपसरपंच दिनेश ठाकरे, ग्रापं सदस्य दिलीप म्हस्के, सुनील जुनघरे, बैकुंठ देशमुख आदि सहभागी हुए थे.