* ट्रैक्टर में सवार थे सावलीखेडा गांव के लोग
* धारणी में दुर्घटना होने की फैली थी अफवाह
अमरावती/दि.24 – गत रोज मध्यप्रदेश के खंडवा जिलांतर्गत सालीढाणा गांव के निकट ट्रैक्टर उलट जाने के चलते हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई तथा 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सावलखेडा गांव धारणी तहसील में वैरागढ गांव के बेहद पास है. जिसके चलते कल शाम जिले में बडी तेजी से यह अफवाह भी फैली थी कि, धारणी तहसील अंतर्गत कोई सडक हादसा घटित होकर 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही इससे संबंधित खबर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थी. लेकिन देर शाम स्पष्ट हुआ कि, यह हादसा धारणी तहसील में नहीं, बल्कि धारणी के निकट खंडवा जिलांतर्गत सालीढाणा गांव के निकट घटित हुआ है और इसमें धारणी के सावलखेडा गांव निवासी 3 लोगों की मौत होकर 10 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है.
इस संदर्भ में खंडवा के जिला पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक खालवा तहसील की रोशनी पुलिस चौकी अंतर्गत साली ढाणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सावलखेडा से 24 लोग पहुंचे थे, जो ट्रैक्टर में सवार होकर अपने गांव की ओर वापिस लौट रहे थे. परंतु वापसी के समय यह ट्रैक्टर अचानक ही अनियंत्रित होकर उलट गया और इस हादसे में दो महिलाओं व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम गुलाबबाई मंगलप्रसाद देवडा व सुंदरबाई हरिराम तथा छन्नू देवडा बताये गये है. इसके अलावा इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 10 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए खालवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खबर फैलते ही धारणी के थानेदार अशोक जाधव ने तुरंत ही सत्यता की पडताल करने हेतु अपने थाने के पुलिस कर्मियों को धारणी तहसील अंतर्गत रहने वाले सावलीखेडा व सावलखेडा गांवों की ओर भेजा, तो पता चला कि, सावलखेडा गांव में रहने वाले लोगों के साथ मध्यप्रदेश की सीमा में रहने वाले खालवा तहसील अंतर्गत सालीढाणा गांव के निकट हादसा घटित हुआ है.