अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. युसूफ खान की जमानत पर 3 को फैसला

मुंबई की विशेष अदालत ने तारीख की मुकर्रर

* उमेश कोल्हे हत्याकांड में हुई थी युसूफ खान की गिरफ्तारी
अमरावती/दि.25 – समूचे देश में सनसनी मचा देने वाले उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद व गिरफ्तार डॉ. युसूफ खान ने खुद को जमानत मिलने हेतु अपने वकील के मार्फत मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में याचिका दायर की है. जिस पर आगामी 3 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. ऐसी जानकारी युसूफ खान के वकील एड. राजा अली द्बारा दी गई है.
बता दें कि, भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्बारा एक टीवी न्यूज चैनल की डिबेट ने कथित तौर पर विवादास्पद धार्मिक टिपणी किए जाने के चलते समूचे देश में हंगामा मच गया था और सडक सहित सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा के विरोध व समर्थन का सिलसिला शुरु हो गया था. साथ ही नुपूर शर्मा का समर्थन करने वालों को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी और सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा का समर्थन करने की वजह से ही 21 जून 2022 की रात साढे 9 बजे अमरावती शहर की घंटा घर वाली गली में मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें उमेश कोल्हे के साथ यारी-दोस्ती का संबंध रखने वाले डॉ. युसूफ खान का भी समावेश था. पश्चात इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए को सौंप दी गई और एनआईए ने अमरावती पुलिस द्बारा पकडे गए सातों आरोपियों को अपनी हिरासत में लेने के साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. इस सभी आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत के समय मुंबई की जेल में बंद है. जहां से डॉ. युसूफ खान ने इस हत्याकांड में अपनी कोई भूमिका नहीं रहने की दलील देते हुए अपने वकील के मार्फत खुद को जमानत मिलने हेतु अदालत में आवेदन पेश किया है. जिस पर सुनवाई करने हेतु अदालत ने 3 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है.

Related Articles

Back to top button