-
इकबाल की गिरफ्तारी के बाद ही खुलेगा राज
अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – दो दिन पहले नागपुरी गेट थाना पुलिस ने अलीम नगर में एक घर पर छापा मारकर वहां से 3 देसी पिस्तौल के साथ ही एक तलवार और एक चायना चाकू जब्त किया था. जिस घर पर छापा मारा गया वह घर किसी इकबाल खान अकबर खान नामक व्यक्ति का बताया गया है. इकबाल खान का कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन इस घटना के बाद से वह फरार बताया गया है. इस कारण इकबाल खान के घर में देसी पिस्तौल कहा से आया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. नागपुरी गेट के थानेदार अर्जुन ठोसरे ने बताया कि इकबाल की गिरफ्तारी के बाद ही इसका पता चलेगा कि उसने 3 देसी पिस्तौल किस उद्देश्य से लाये थे. कही पिस्तौल की चोरी छिपे बिक्री के व्यवसाय से तो वह जुडा नहीं है. पुलिस के अनुसार नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध क्षेत्रों में नये-नये लोग आ रहे है. हाल ही में जिस चोर ने 13 जगह पर सेंधमारी की कबुली दी है. उसका भी कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं था. उसी तरह इन देशी पिस्तौल के बारे में इकबाल खान की गिरफ्तारी के बाद ही कोई तथ्य सामने आयेगा.