अमरावतीमहाराष्ट्र

अवैध शस्त्रो की बिक्री करनेवाले 3 परप्रांतिय दबोचे गए

चायना चाकू, खंजर समेत 2.70 लाख का माल जब्त

अमरावती /दि. 19– अवैध शस्त्रो की बिक्री करने और किसी संगीन घटना को अंजाम देने के इरादे से वाहन में सवार होकर अमरावती की तरफ आ रहे 3 परप्रांतिय युवको को शहर अपराध शाखा के दल ने आज वडाली नाका गार्डन के पास पकडकर चायना चाकू, लोहे के खंजर और कार सहित कुल 2 लाख 69 हजार 900 रुपए का माल जब्त कर लिया. पकडे गए आरोपियों के नाम बेंगलुरु निवासी मो. अरबाज शेख हुसैन (30), नाशिक निवासी जावेद शेख अनिस शेख (38) और इमाम नगर लालखडी निवासी अब्दुल ऐफाज अब्दुल अजीज (24) है.

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच युनिट 2 के निरीक्षक राहूल आठवले के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, संजय वानखडे, जवान राजेंद्र काले, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, संग्राम भोजने, नईम बेग, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, संदीप खंडारे का दल आज पेट्रोलिंग कर रहा तब उन्हें मिली जानकारी के आधार पर वडाली नाका गार्डन के पास चांदूर रेलवे की तरफ से एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया. वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली तब उसमें 7 नग चायना चाकू, लोहे के खंजर जैसे तीक्ष्ण हथियार बरामद हुए. वाहन में से युवक किसी घटना को अंजाम देने और शस्त्रो की बिक्री करने के इरादे से आते रहने का अनुमान पुलिस द्वारा व्यक्त किया गया है. पुलिस ने कार क्रमांक एमएच-4-जीझेड 2057 सहित कुल 2 लाख 69 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया है. आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ 4/25 आर्म एक्ट व मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button