ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर चल रहे 3 जुआ अड्डों पर छापा
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की परतवाडा व बोराला में कार्रवाइ
* पांच आरोपी गिरफ्तार, 2.32 लाख का माल बरामद
अमरावती/ दि. 25– ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल को शिकायत मिली कि, परतवाडा व ग्राम बोराला में ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर नकली दस्तावेज बनाते हुए रुपए का लेन-देन कर खुलेआम जुआ अड्डा चलाया जा रहा है. इसपर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के राठी अस्पताल के पास स्थित विक्की ऑनलाइन लॉटरी सेंटर, साप्ताहिक बाजार के विशाल वीडियो गेम पार्लर और पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बोराला में शुरु ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर छापा मारा. विभिन्न धाराओं के तहत तीन अपराध दर्ज कर कुल 2 लाख 32 हजार रुपयों का माल बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत संबंधित पुलिस थाने के हवाले किया है.
भारत प्रल्हाद थोरात (62, महाविर नगर, कांडली, परतवाडा), विक्की प्रेमदास सरोदे (32, शिवाजी नगर, परतवाडा), पवन श्यामराव सरदार (24, घोडगांव कविठा, तहसील अचलपुर), मिलिंद भीमराव मोहोड (31, परतवाडा), अजय वरुण गुहे (31, परतवाडा) यह गिरफ्तार किये गए पांचों आरोपियों के नाम है. आरोपियों ने ऑनलाइन लॉटरी सेंटर के नाम पर आर्थिक लाभ उठाने, टैक्स चुराने के उद्देश्य से जनता को गुमराह कर ऑनलाइन लॉटरी का नकली बैच क्रमांक का टिकट, दस्तावेज तैयार कर या शासन मान्य लॉटरी के नाम पर मामूली बदलाव कर वे सही है, ऐसा दिखाते हुए लोगों से रुपए लेकर हारजीत का जुआ खेल खिलाते है, ऐसी शिकायत पर उपरोक्त कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, प्रभारी अपर पुलिस अधिक्षक गौहर हसन, पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राम धोडगे, पुलिस उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, पुलिस उपनिरीक्षक सुरज सुसतकर, पुलिस उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर, संतोष मुदाने, दिपक उईके, रविंद्र बावणे, सै.अजमत, युवराज मानमोठे, उमेश वाकपांजर, मंगेश लकडे, निलेश डांगोरे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, अमोल केंद्रे, चालक नितीन कलमकर, संदीप नेवारे, हर्षद घुसे तथा सायबर सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्गे, सागर धापड, संदीप जुगनाके, सुनील धुर्वे और वस्तु व सेवा कर कार्यालय के राज्यकर निरीक्षक सागर मोटघरे, मनिष कलमकर, राहुल बहाल आदि ने की ह