* तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर दुपहिया को मारी थी टक्कर
अमरावती /दि.21– तेज रफ्तार कार द्वारा पीछे से आकर मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दिये जाने के चलते हुए हादसे में दुपहिया पर सवार महिला शिक्षिका सहित कार में सवार एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं दुपहिया चला रहा महिला शिक्षिका का पति गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसे की सुचना मिलते ही शिरखेड पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पंचनामा करते हुए मामले की जांच शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे के आसपास जिला परिषद की शाला में शिक्षिका रहने वाली माया सापधरे (35, नेरपिंगलाई) अपने पति आशीष दामोदर सापधरे (42, नेरपिंगलाई) के साथ दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/डीएक्स-0304 पर सवार होकर अमरावती-मोर्शी मार्ग से नेरपिंगलाई की ओर जा रही थी. इसी समय इंडिका कार क्रमांक एमएच-12/जेझेड-1396 में सवार होकर लिहिदा गांव में रहने वाले तायवाडे परिवार के सदस्य अमरावती-मोर्शी मार्ग से होते हुए लिहिदा गांव की ओर जा रहे थे. सावरखेड पिंगलाई गांव के निकट कार चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और तेज रफ्तार कार ने सामने चल रही सापधरे दम्पति की दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि, दुपहिया वाहन सहित इंडिका कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. वहीं दुपहिया पर सवार माया सापधरे सहित कार में सवार गौरव राजू तायवाडे (24, लिहिदा) और उसकी भाभी सुवासिनी महेश तायवाडे (22, लिहिदा) गंभीर रुप से घायल हो गये. जिसमें से माया सापधरे व सुवासिनी तायवाडे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गौरव तायवाडे ने अमरावती के अस्पताल में दम तोडा. इसके अलावा इस हादसे में दुपहिया वाहन चला रहे आशीष सापधरे को भी काफी गंभीर चोटे आयी है. जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे का शिकार हुई माया सापधरे मोर्शी पंचायत समिति अंतर्गत वाघोली स्थित जिला परिषद शाला में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी, ऐसी जानकारी सामने आयी है. शिरखेड पुलिस स्टेशन के थानेदार सूरज तेलगोटे के मार्गदर्शन में पीएसआई राहुल गवई, एएसआई किसन धुर्वे, पोहेकां वाघमारे व पोकां तिजारे ने हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया.