अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भीषण हादसे में 3 की मौत, 3 घायल

* घायलों में दर्यापुर के अग्रवाल पिता-पुत्र का समावेश

* अकोला-दर्यापुर मार्ग पर लासूर के निकट हुई दुर्घटना
* क्रेटा व स्कोडा वाहन की आमने-सामने हुई भिडंत
* आधार कार्ड के जरिए मृतकों की हुई शिनाख्त
अमरावती/दर्यापुर/दि.2 – दर्यापुर के येवदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोला मार्ग पर लासूर गांव के निकट दो तेज रफ्तार वाहनों की आमने-सामने जबर्दस्त भिडंत हुई. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं अन्य 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए. जिनमें पिता-पुत्र का भी समावेश है. तीनों घायलों को इलाज हेतु अकोला के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही येवदा पुलिस सहित दर्यापुर व बनोसा पुलिस के दल तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक से हटाते हुए इस रास्ते को आवाजाही के लिए पूर्ववत किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे के आसपास लासूर गांव के निकट विपरित दिशा से आ रहे क्रेटा वाहन क्रमांक एमएच-27/डीई-6260 व स्कोडा वाहन क्रमांक एमएच-29/बीसी-7786 के बीच आमने-सामने ही जोरदार भिडंत हुई. इस समय एक वाहन में 4 युवक तथा दूसरे वाहन में 2 युवक सवार थे, ऐसा पता चला है. यह भिडंत इतनी भीषण थी कि, विनित गजानन बिजवे (दर्यापुर) व प्रतीक माधव बोचे (सांगलुदकर नगर, दर्यापुर) नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 4 युवक बुरी तरह से घायल हुए. जिसमें से गोलू उर्फ आनंद बाहेकर (सांगलुदकर नगर, दर्यापुर) नामक युवक ने अस्पताल ले जाये जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. इसके अलावा अन्य 3 घायलों की स्थिति भी बेहद गंभीर बतायी जा रही है. तीनों घायल भी दर्यापुर के ही निवासी बताये गये है, जिनकी पहचान सकलेन आरिफ घानिवाले तथा रमेश अग्रवाल व आकाश अग्रवाल नामक पिता-पुत्र के तौर पर हुई है. जिन्हें इलाज हेतु अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पता चला है कि, प्रतीक बोचे विनित बिजवे, आनंद बाहेकर व सकलेन घनिवाले कार क्रमांक एमएच-27/डीई-6260 में सवार होकर दर्यापुर से अकोला की ओर जा रहे थे. वहीं विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-29/डीसी-7786 में सवार होकर रमेश अग्रवाल व आकाश अग्रवाल नामक पिता-पुत्र अकोला से दर्यापुर की ओर लौट रहे थे. तभी इन दोनों वाहनों के बीच लासूर गांव के निकट आमने-सामने भीषण भिडंत हुई. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोडा. साथ ही यह भिडंत इतनी जबर्दस्त थी कि, दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गये. येवदा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button