अमरावती

जिले में उष्माघात से चार दिन में 3 की बली

तेजी से बढ रहा पारा, लोगों में मची हाहाकार

अमरावती/दि.22 – मार्च के दूसरे हफ्ते में भीषण गर्मी बढ जाने के कारण इसका विपरित परिणाम बेघरों समेत सडक किनारे रहने वाले लोगों पर हो रहा है. समीपस्थ पाला मार्ग पर सोमवार के दिन एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई. उसकी मौत उष्माघात से होने की बात कही जा रही है. जिले में चार दिनों में उष्माघात से 3 व्यक्तियों की मौत हुई है.
पाला मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है, ऐसी जानकारी बडनेरा पुलिस को दोपहर के समय मिली. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. 40 से 45 वर्षीय युवक की लाश थी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम गृह में शिनाख्त के लिए रखी है. इससे पहले 18 मार्च को अकोला से नागपुर महामार्ग पर वडत परिसर में कलंत्री के खेत के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. उसकी करीब 60 वर्ष आयु बताई गई. ऐसे ही लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के टाकली से बेलोरा पगडंडी रास्ते पर अज्ञात वृध्द महिला की लाश मिली. महिला की आयु करीब 80 से 85 वर्ष बताई गई थी. लोणी पुलिस ने घटना का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम गृह में रवाना की थी. उस महिला ने मृत्यु पूर्व बिस्केट खाएं ऐसा दिखाई दिया.उनके पास रखी थैली में 300 रुपए मिले. गर्मी के मौसम में वक्त पर पानी न मिलने के कारण वृध्द महिला की मृत्यु हुई होगी, ऐसा प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button