* कांग्रेस नगर रोड व सुसंयोग कॉलोनी की घटना
अमरावती/ दि.11– कांग्रेस नगर रोड, सर्वोदया कॉलोनी निवासी मधुकर वानखेडे को बैंक अकाउंट का केवायसी अपडेट करने के बहाने ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाते से 2 लाख 99 हजार 993 रुपए निकालकर धोखाधडी की. इसी तरह नोैकरी डॉट कॉम पर नोकरी लगाने के नाम पर गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सुसंयोग कॉलोनी नारायण नगर कठोरा नगर निवासी महिला को 1 लाख 13 हजार 79 रुपए का चुना लगाने की घटना उजागर हुई है. पुलिस ने दोनों ही मामले में धोखाधडी का अपराध दर्ज कर अपराध दर्ज किया है.
मधुकर अमृतराव वानखडे (78, सर्वोदय कॉलेनी, कांग्रेस नगर रोड) ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्हें किसी मोबाइल धारक ने बैंक अकाउंट का केवायसी अपडेट करने को मैसेज करते हुए उनसे प्राप्त होटीपी हासिल किया. इसके बाद मोबाइल धारक ने वानखडे के बैंक खाते से 2 लाख 99 हजार 993 रुपए ऑनलाइन तरीके से निकाल लिया. इसपर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 ड, सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के सुसंयोग कॉलोनी नारायण नगर, कठोरा नगर निवासी महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनके फेसबुक अकाउंट पर नोेैकरी डॉट कॉम नामक विज्ञापन देखकर उसके वेबसाइड पर नौकरी के लिए आवेदन किया. आरोपी उनके व्दारा संपर्क करने पर शिकायतकर्ता महिला को एअर लाइन से बोलने की बात कहते हुए नौकरी लगाने का बहाना बनाकर वेरिफिकेशन पॉलिशी के नाम पर रुपए भेजने के लिए विवश किया. शिकायतकर्ता महिला ने गुगल पे के व्दारा 1 लाख 13 हजार 79 रुपए ऑनलाइन भेजे. परंतु किसी तरह की नौकरी न देते हुए धोखाधडी की. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने मोबाइल फोन पर संपर्क करने वाले 3 व्यक्ति व 1 महिला के खिलाफ दफा 419, 420, भादंवि की सहधारा 66(ड) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.