अमरावती

वसूली के 3 लाख रुपए हजम किये

फायनान्स कंपनी में कार्यरत युवक पर धोखाधडी का अपराध दर्ज

अमरावती-/ दि.16  फायनान्स कंपनी में वसूली एजंट के रुप में काम करने वाले युवक ने खातेदारों को वितरित किये गए कर्ज को वापस मांगा. इसके अलावा अन्य वसूल की रकम भी जमा नही की. करीब 2 लाख 96 हजार 808 रुपए हजम कर कंपनी के साथ धोखाधडी की ऐसा आरोप शिकायत में लगाया गया.
राजकुमार मधुकर दुपारे (24, सातनुर, वरुड) यह धोखाधडी करने वाले आरोपी का नाम है. पुलिस ने बताया कि, राजकुमार एक फायनान्स कंपनी में चांदूर रेलवे में वसूली एजंट के रुप में नोैकरी करता था. उसके माध्यम से उसने 3 कर्जदार ग्राहकों को कर्ज वितरित किया. परंतु इसके बाद कुछ ही दिनों में गलत तरीके सेे कर्ज वितरित होने की बात कहकर वहां से वह रकम वापस ले ली. मगर वह रकम बैंक में जमा नहीं की. इसके अलावा 15 सदस्यों से आरडी के स्वरुप में रकम वसूल की. वह रकम भी कैशियर के पास जमा नहीं की. ग्राहकों व्दारा मांग किये जाने पर उसने कुछ लोगों के रुपए वापस किये परंतु बाकी लेन-देन के 2 लाख 97 हजार 808 रूपए राजकुमार दुपारे ने खुद ही हजम कर लिये, ऐसा आरोप इरफान खान बशिर खान (32) ने शिकायत में लगाया. इसके आधार पर चांदूर रेलवे पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई श्ाुरु की है.

Back to top button