* घर के निर्माणकार्य हेतु बैंक से लाकर रखी गई थी रकम
अमरावती/दि.23– स्थानीय पुराना बायपास रोड स्थित वैभव कालोनी में रहने वाले रामभाउ विनायकराव कोल्हे (71) नामक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखी 3 लाख रुपए की नगद रकम चुरा ली. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिला परिषद की शाखा से सेवानिवृत्त रहने वाले रामभाउ कोल्हे के घर की दूसरी मंजिल पर निर्माणकार्य चल रहा है. जिसके चलते उन्होंने 20 मई को ही अपने बैंक खाते से 3 लाख रुपए निकाले थे और इस रकम को घर के किचन में रखी लोहे की पेटी में रख दिया था. साथ ही पेटी पर ताला लगाकर उसकी चाभी को किचन में ही रखे रैक पर रखा गया था. रात के समय रामभाउ कोल्हे और उनके घर के सभी सदस्य हॉल में कूलर लगाकर सो गये. चूंकि कोल्हे के घर का बाथरुम घर के पीछे की ओर बना हुआ है और रामभाउ कोल्हे रात के वक्त करीब दो से तीन पर बाथरुम की ओर गये. लेकिन वे वापिस लौटते समय किचन का दरवाजा बंद करना भूल गये. इसी बात का फायदा उठाते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में किचन के रास्ते से प्रवेश किया और किचन में लोहे की पेटी पर लगे ताले को बंद कर रखी चाभी से खोलकर तीन लाख रुपए की नगद रकम पर हाथ साफ कर दिया. अगली सुबह जब रामभाउ कोल्हे और उनके परिवार के सदस्य नींद से जागे, तो उन्हें लोहे के पेटी पर लगा ताला खुला हुआ दिखाई दिया. साथ ही पेटी में रखे तीन लाख रुपए भी नदारद थे. ऐसे में रामभाउ कोल्हे ने तुरंत ही राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही राजापेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.