इनाम में चांदी की 3 गदा और 6 लाख रुपए
युवा लॉयन्स की भातकुली में भव्य कुश्ती स्पर्धा
अमरावती/दि.21- युवा लायन्स सामाजिक संगठन ने बालासाहब ठाकरे और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सोमवार 23 जनवरी को भातकुली में राज्यस्तरीय महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिसमें पुरस्कार के रुप में चांदी की गदा और कुल 6 लाख रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. ऐसी जानकारी संस्थापक अध्यक्ष पहलवान योगेश गुडधे ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उनके साथ जीतेन्द्र भुयार, इरफान भाई, प्रफुल्ल कोकाटे, विक्की अठोर, राजपूत सर, वैभव निमकर, प्रतीक हिवराले भी उपस्थित थे.
स्पर्धा में महाराष्ट्र केसरी गट, विदर्भ केसरी गट, महिला विदर्भ चैम्पियन गट, 8 वर्ष से छोटे बच्चों का गट रहेगा. लगभग 200 नामी पहलवान स्पर्धा में भाग लेंगे. उदघाटन विदर्भ केसरी रह चुके महाराष्ट्र कुश्तीगीर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. संजय तिरथकर,पूर्व महापौर विलास इंगोले की अध्यक्षता में करेंगे.
कुश्ती स्पर्धा के पहलवानों के रहने और भोजन आदि का प्रबंध किया गया है. भातकुली के इतिहास में यह सबसे बड़ी कुश्ती स्पर्धा है. हजारों लोगों के आने की संभावना है.