अमरावती

बंद हो रही ३ मुख्य ट्रेनें

अमरावती-पुणे, जबलपुर व लोकल होगी रद्द

अमरावती/दि.२ – लॉकडाउन में बंद पडी कुछ ट्रेनें दुबारा शुरु तो हो गई, लेकिन अमरावती-बडनेरा से दौडने वाली ३ महत्वपूर्ण ट्रेनें हमेशा के लिए बंद किए जाने की विश्वसनीय जानकारी है. इन ट्रेनों में अमरावती-पुणे (११४०५-११४०६), अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस (१२१६०-१२१५९) और अमरावती-बडनेरा लोकल ट्रेन का समावेश है. रेल सूत्रों के अनुसार अत्यंत घाटे में जाने के कारण यह तीनों ट्रेनें बंद करने का फैसला उच्च स्तर पर किया गया है. जबलपुर ट्रेन हाल ही में नागपुर से डेली शुरु कर दी गई है. यहीं ट्रेन अमरावती तक आती थी, जो अब नहीं आएंगी. रात ९.३० बजे नागपुर से रवाना होकर ट्रेन दूसरे दिन सुबह ६.५५ बजे जबलपुर पहुंच रही है. जबकि जबलपुर से रात ८.५० बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह ६.३० बजे नागपुर पहुंच रही है.
हालांकि इस बारे में रेल विभाग अभी किसी भी तरह की घोषणा करने से बच रहा है, लेकिन युद्धस्तर पर तैयार किये जा रहे नये टाइम टेबल में यह तीनों ट्रेनें नदारद मिलेगी. सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को शाम ६.३० बजे अमरावती रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली अमरावती-पुणे ट्रेन दूसरे दिन दोपहर १ बजे पुणे पहुंचती थी. वाया लातुर दौडाए जाने से इस ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में पूरे १७ घंटे का समय लगता था. इसी तरह मध्य प्रदेश से कारोबारी रिश्ते प्रगाढ होने में अच्छा-खासा योगदान देने वाली अमरावती-जबलपुर ट्रेन सप्ताह में पूरे ७ दिन दौडती थी. अमरावती से शाम ५.४५ बजे रवाना होने वाली यह सुपर फास्ट दूसरे दिन सुबह ७ बजे जबलपुर पहुंचती थी. अब यह ट्रेन केवल नागपुर तक ही दौडेंगी. रेल सूत्रों के अनुसार पहले यह ट्रेन वाया इटारसी दौड रही थी, लेकिन अब बालघाट में नैरोगेज को ब्राडगेज में बदल दिये जाने से जबलपुर एक्सप्रेस वाया बालाघाट दौडेगी. वह भी केवल नागपुर तक ही रहेगी. अमरावती से जबलपुर का शेड्यूल्ड पूर्णत रद्द किया जा रहा है. इसी तरह अमरावती-बडनेरा के बीच डेली ५ राउंड दौडने वाली लोकल ट्रेन भी हमेशा के लिए रद्द की जा रही है. घाटे में चलने के कारण यह फैसला किए जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button