अमरावती/ दि.18 – आयुक्तालय क्षेत्र में ऑनलाइन फ्राड की घटनाएं तेजी से सामने आयी है. पुलिस आयुक्तालय की ओर से ऑनलाइन जालसाजों से सचेत रहने के उद्देश्य से नागरिकों के बीच जनजागृति भी की जा रही है. बावजूद इसके शहर के लोग ऑनलाइन जालसाजों के शिकार हो रहे है. गाडगे नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ऑनलाइन फ्राड की तीन शिकायतें दर्ज की गई है. जिसमें तीन शिकायतकर्ताओं को 1 लाख 48 हजार 919 रुपयों की चपत खानी पडी हैं.
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के गाडगे नगर नामदेव महाराज गली में रहने वाले सचिन झाडे को 41 हजार 530 रुपए की रकम से हाथ धोना पडा है. गाडगे नगर क्षेत्र में रहने वाले सचिन झाडे को बीते 30 अक्तूबर को एसके कुमार उर्फ राजकुमार नामक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9332382234, 9832479740 व 9339113827 से फोन कर फ्लीपकार्ट कंपनी के हेल्पलाइन डेक्स से बात करने की जानकारी देते हुए ऑनलाइन लैपटॉप खरीदी करने के लिए शिकायतकर्ता के मोबाइल में ऑनलाइन एनीडेक्स अप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद शिकायतकर्ता के एसबीआई खाता नं. 36390673632 से 41 हजार 530 रुपये की रकम उडा ली. इस बारे में पता चलते ही सचिन झाडे ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी तरह दूसरी घटना मार्डी रोड स्थित नेताजी कॉलोनी में रहने वाले युवक योगेश वानखडे के साथ घटीत हुई. योगेश वानखडे को 25 अक्तूबर की रात फे्रंड एप कंपनी के अनजान व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 8721078406 से संपर्क कर खुद को कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी बतलाया. इसके बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते में क्रेडिट रिवार्ड पाँईंट जमा करने की जानकारी देते हुए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड नंबर 6528 से 5 हजार रुपए और 1333 रुपए तथा के्रडिट कार्ड नंबर 0458 से ओटीपी शेअर करने की बात कहते हुए 53 हजार 689 रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी की. इसी तरह तीसरी घटना अर्जुननगर में रहने वाली अश्विनी लोखंडे के साथ घटीत हुई. अर्जुन नगर में रहने वाली अश्विनी लोखंडे को 8 नवंबर से 9 नवंबर तक पेटीएम मोबाइल नंबर धारक 7388680153 से संपर्क कर अनजान जालसाज ने उसके पेटीएम खाते में 4500 रुपए जमा कराने का प्रलोभन दिखाकर बैंक खाते से 53 हजार 700 रुपयों की रकम उडा ली. तीनों घटनाएं गाडगे नगर थाना क्षेत्र में ही घटीत होने से पुलिस ने धारा 419, 420, उपधारा 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.