अमरावतीमुख्य समाचार

अचलपुर में अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से 3 नामांकन वापिस

गोविंद सिरोया, श्याम मालू व राम तिवारी ने पर्चा लिया पीछे

परतवाडा/दि.17 – अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में 6 नामांकन दाखिल हुए थे. जिसमें से आज गोविंद सिरोया, श्याम मालू व राम तिवारी इन तीन लोगों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए है. ऐसे में इस निर्वाचन क्षेत्र के 2 संचालक पद हेतु केवल 3 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें चलते अब किसी भी एक नामांकन के वापिस लिए जाते ही यह चुनाव निर्विरोध होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में विधायक बच्चू कडू का नेतृत्ववाला शेतकरी पैनल मैदान में है. इस पैनल से अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में सतीशकुमार व्यास व भावेश अग्रवाल के नाम फाइनल हो जाने पर गोविंद सिरोया, श्याम मालू व राम तिवारी ने अपना नामांकन पीछे लेने की बात सतिश व्यास के जरिए बच्चू कडू से कही थी और व्यास व अग्रवाल की दावेदारी तय होते ही तीनों ने अपना वादा निभाते हुए अपना नामांकन पीछे ले लिया. अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में 2 सीटों के लिए कुल 6 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 3 लोगों द्बारा अपने नामांकन पीछे ले लिए जाने के बाद अब 2 सीटों के लिए सतीश व्यास व भावेश अग्रवाल सहित एक अन्य प्रत्याशी की दावेदारी है. ऐसे में किसी भी एक प्रत्याशी द्बारा अपना नामांकन पीछे लिए जाते ही अचलपुर फसल मंडी में अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र की दोनो सीटों पर चुनाव निर्विरोध हो जाएंगा.

Related Articles

Back to top button