अमरावती

3 कुख्यात चोरों को 30 मीनट में किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का सत्कार और प्रदान किया रिवार्ड

* मोटरसाइकिल चुराने की जानकारी पुलिस के डायल 112 पर मिली थी
* साई नगर से ट्रिपल सीट अकोला की ओर भाग रहे थे
अमरावती /दि.23– घर के सामने खडी स्पेलेंड प्लस मोटर साइकिल चोरी हो जाने की सूचना पुलिस के डायल 112 पर प्राप्त होते ही पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी की. इस दौरान साईनगर की ओर से ट्रिपल सीट मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी अकोला की ओर भाग रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बडी ही चालाकी से पीछा कर आरोपी को केवल 30 मीनट के अंदर धर दबोचा. इस कार्रवाई पर पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मचारियों का सत्कार करते हुए रिवार्ड प्रदान किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 पर उन्हें फोन आया कि, फोनकर्ता की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27 बीजे 1857 उनके घर के सामने से चोरी हो गई. यह जानकारी मिलते ही कोतवाली के मार्शल 2 को रवाना किया गया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की आरोपियों को राजापेठ पर रोकने का प्रयास किया मगर वे न रुकते हुए ट्रिपल सीट अकोला की ओर भागने लगे. तब राजापेठ सीआरए व कोतवाली मार्शल 2 ने तीनो आरोपियों को धर दबोचा. सिटी कोतवाली ने दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से अन्य अपराध उजागर होने की संभावना है 30 मीनट में गिरफ्तार करने पर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है. उल्लेखनीय कार्य करने पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने राजापेठ पुलिस सीआर के रुपेश हटकर, विजय कोतवाली मार्शल 2 के सतीश खंडारे, दीपक, सारिका देशमुख का पुष्पगुच्छ व रिवार्ड देकर किया सत्कार.

Related Articles

Back to top button