अमरावती

3 को विद्याभारती महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह

अमरावती/दि.31- स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय, कॅम्प, में 3 अगस्त को सुबह 10 बजे डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया है. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र.कुलगुरू डॉ.प्रसाद वाडेगांवकर व विद्याभारती शैक्षणिक संस्था के सचिव डॉ. अशोक चौहान, प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर उपस्थित रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता विद्याभारती शैक्षणिक संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोर उपस्थित रहेंगे. समारोह दौरान कला, विज्ञान, वाणिज्य व व्यवस्थापन संकाय के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. तथा मेरिट छात्रों को मान्यवरों के हाथों डिग्री प्रदान की जाएगी. ग्रीष्म-2022 परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों ने डिग्री प्रमाणपत्र ले जाने का आह्वान समन्वयक प्रा. अथर इकबाल ने किया है.

Back to top button