अकोलाअन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

हथियार तस्करी मामले में अंजनगांव से धरे गये 3 लोग

अकोट पुलिस ने देशी कट्टे सहित 5 कारतूस व दो मैगजिन किये जब्त

* लॉरेंस विश्णोई गैंग से कनेक्शन मामले में हुई कार्रवाई
अमरावती/अकोला/दि.7 – कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्णोई से संपर्क रखने के साथ ही हथियारों की तस्करी के मामले में धरे गये शुभम लोणकर व उसके 2 साथियों से की गई पूछताछ के आधार पर अकोला पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढाते हुए गत रोज अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी में छापा मारकर 3 लोगों को अपनी हिरासत में लिया. जिनके पास से विदेशी बनावट वाला एक देशी कट्टा, 2 मैगजिन व 5 जिंदा कारतूस जब्त किये गये. इन हथियारों के बारे में तीनों लोगों से कडी पूछताछ की जा रही है. साथ ही अपने पास हथियार रखने के पीछे इन लोगों का क्या इरादा था, इसकी भी पडताल की जा रही है.
बता दें कि, विगत माह अकोट पुलिस ने दो लोगों को हथियार तस्करी मामले में संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था. जिनके पास से देशी कट्टे व कारतूस जब्त किये गये. पश्चात इस मामले में मूलत: अकोला निवासी तथा इन दिनों पुणे में रह रहे शुभम लोणकर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था, जो हथियारों की खेप को इधर से उधर करने का काम करता था. शुभम लोणकर को लेकर की गई पडताल में यह जानकारी सामने आयी थी कि, उसका लॉरेंस विश्णोई गैंग के साथ सीधा संबंध है. जिसके बाद पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसकी जांच करनी शुरु की. जिसके तहत अब तक पता लगाया जा रहा है कि, शुभम लोणकर व उसके साथिदारों ने अब तक कहां-कहां से हथियार लाये और किन-किन लोगों तक पहुंचाये. साथ ही जिन लोगों ने शुभम लोणकर को उसके दोनों साथियों से हथियार खरीदे. पुलिस अब उनकी भी की तलाश की जा रही है. इसी के तहत गत रोज अकोलखेड से एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था. वहीं अब अंजनगांव सुर्जी में रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से देशी कट्टे सहित 5 जिंदा कारतूस व 2 मैगजिन जब्त किये गये है. जिससे पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button