अमरावतीमहाराष्ट्र

वरुड में विविध कारणों से 3 लोगों की मौत

शहर में शोक व्याप्त

वरुड /दि.15– शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से वरुड में शोक व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय बडा बाजार परिसर में नंदू खत्री की अचानक मृत्यु हो गई. वहीं केशव फुटाणे का वृद्धावस्था में निधन हो गया, जबकि हरिश गुर्जर का भी बीमारी के चलते निधन हो गया.
भाजी बाजार निवासी नंदू मोहनलाल खत्री (50) का 13 फरवरी की शाम निधन हो गया. वे अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी, दो बहन और एक भाई का भरापूरा परिवार छोड गये है. 14 फरवरी को सुबह 10 बजे केशवराव फुटाणे (86) का निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटों का भरापूरा परिवार छोड गये है. इसी तरह 14 फरवरी को दोपहर 3 बजे हरिश गुर्जर (45) का अमरावती के पीडीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. वे अपने पीछे मां, पत्नी, एक बेटा और भाई का भरापूरा परिवार छोड गये है. इन तीनों की नप मोक्षधाम में शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि की गई.

Back to top button