ज्यूनियर व सब ज्यूनियर स्पर्धा में चमके अमरावती के 3 खिलाडी
तीनों खिलाडियों ने जीते एक-एक सुवर्ण व रजत पदक
अमरावती/दि.15 – जम्प रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया द्बारा समता इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से विगत दिनों अहमदनगर के कोपरगांव में राष्ट्रीय 19 वीं ज्यूनियर व 18 वीं सब ज्यूनियर जम्प रोप अजिंक्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने अमरावती जिले के प्रस्मित कोठारे, अश्लेष नवाथे व निर्भय ठाकरे यह तीन खिलाडी भी अपने प्रशिक्षक मनोज ठाकरे व सहप्रशिक्षक जया ठाकरे के नेतृत्व में शामिल हुए थे और इन तीनों खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक-एक सुवर्ण पदक व रजत पदक हासिल करते हुए कुल 6 पदक जीते.
इस स्पर्धा में प्रस्मित कोठाले ने लाँग रोप स्पीड में सुवर्ण पदक व पेअर डबल अंडर में रजत पदक, अश्लेष नवाथे ने स्पीड रीले में सुवर्ण पदक व स्पीड इंडूरन्स में रजत पदक तथा निर्भय ठाकरे ने पेयर डबल अंडर में सुवर्ण पदक व स्पीड रीले में रजत पदक प्राप्त किया. इस उपलब्धि के लिए तीनों खिलाडियों का अमरावती जम्प रोप एसोसिशन के पदाधिकारी अमोल शेलके, नीलेश जाधव, अतुल राठोड, आकाश राणे, अनुराग आत्राम, सोनल रंगारी, संघरक्षक बडगे, दीपक ढाणके, सुरज शेषकर, प्रदीप कोठाले, गिरीष नवाथे, दीपक उघडे व बालासाहब उघडे ने अभिनंदन किया है.