अमरावती

3 वरली मटका अड्डे पर मारा छापा

अपराध शाखा पुलिस क कार्रवाई

अमरावती/दि.7 – पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के कडे आदेश के बाद भी धडल्ले से वरली मटका शुरु है. इतना ही नहीं तो बाकायदा टेबल लगाकर पत्तों के हार-जीत का खेल खेला जा रहा है. इस दौरान अपराध शाखा पुलिस के दल ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में छापा मारकर सरे आम चल रहे जुआ अड्डे के खिलाफ कार्रवाई की. अपराध शाखा पुलिस ने यशोदानगर के वरली मटका अड्डे पर छापा मारा. इस तरह फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ही दिन 3 जगह छापा मारकर कार्रवाई की.
फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में अपराध शाखा पुलिस ने 2 अलग-अलग वरली मटका अड्डे पर छापा मारा. फ्रेजरपुरा में अपराध शाखा के हेड कास्टेबल जावेद अहमद ने छापा मारते हुए आरोपी राजू छोटेलाल कोठारी (46) को वरली मटका खेलते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 9 हजार 150 रुपए नगद बरामद किए. आरोपी के खिलाफ दफा 12 (अ) महाराष्ट्र जुआ कानून की धारा 109 के तहत कार्रवाई की. इसी तरह अपराध शाखा पुलिस कर्मी दीपक सुंदरकर ने यशोदानगर गली नं. 2 में छापा मारकर आरोपी सुनील उर्फ बबलू खडसे (57) को वरली मटके की चिट्ठियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 13 हजार 830 रुपए बरामद किए. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी रानविजय साहू (53, मसानगंज) के यहां छापा मारकर उसके पास से वरली मटके की चिट्ठियों के साथ 640 रुपए बरामद करने में सफलता पायी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button