परतवाडा /दि.27– शहर के तीन वर्तमान एवं पूर्व अध्यापकों ने थाईलैंड जाकर धम्मदीक्षा ली. तीनों अध्यापक और एक प्राध्यापक महीना भर वहां रहकर बौद्ध धर्म का आचरण, परंपरा और वहां के विहार में श्रामणेर होने की पद्धति की जानकारी ले रहे है. आगामी 4 जनवरी तक इन सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
* अमरावती के अमित वासनिक
शहर के मुख्याध्यापक बालासाहब गवई, निवृत्त अध्यापक दादाराव गजभिये, गौतक खोब्रागडे और अमरावती के अमित वासनिक शामिल है. जिन्होंने गत गुरुवार को भिक्खू श्रामणेर दीक्षा प्राप्त की. भारत से 100 उपासक सहभागी हुये, यह समारोह राजधानी बैंकॉक के ऐतिहासिक रॉयलबुद्ध विहार में हुई. थाईलैंड राजा के प्रतिनिधि, बैंकॉक के गवर्नर, भारतीय दूतावास से अधिकारी, दूत और स्थानीय बौद्ध उपासक इस समय उपस्थित थे. मगनमलिक फाउंडेशन, आश्रय फाउंडेशन त्रिरत्न भूमि सोसायटी ने संयुक्त रुप से यह आयोजन किया था. नुतनदीक्षित खोब्रागडे, गवई, गजभिये का आगामी 23 जनवरी को परतवाडा आगमन होगा.