अमरावतीमुख्य समाचार

3 मंदिर, 2 मस्जिदों ने मांगी भोंगों की अनुमति

जिले में 3 हजार 148 मंदिर, 612 मस्जिद है

* धर्मस्थलों को जारी की भोंगों के अनुमति की नोटीस
अमरावती/दि.5- राज्य में उपजे भोंगा विवाद को देखते हुए धर्मस्थलों द्बारा भोंगों के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. शहर के 3 मंदिर व 2 मस्जिदों द्बारा भोंगों के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन कर धर्मस्थलों को भोंगे लगाने की अनुमति दी जा रही है. अमरावती जिले में 3 हजार 148 मंदिर व 612 मस्जिदें है. जिन में से अमरावती शहर में 181 मस्जिदें व 431 मंदिर है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 400 मस्जिदें व 2 हजार 748 मंदिर है. इसी प्रकार अन्य धर्मस्थलों की जानकारी भी प्रशासन द्बारा जुटायी जा रही है. अधिकांश धर्मस्थलों को भोंगों की अनुमति के नोटीस जारी किये गये है. सभी से जल्द से जल्द यह अनुमति प्रक्रिया पूर्ण कर लेने का अनुरोध पुलिस प्रशासन द्बारा किया जा रहा है.
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न समूदाय के हजारों धर्मस्थल है. जिनमें मंदिर, मस्जिद समेत गुरुद्बारा, चर्च, आश्रम आदि का समावेश है. जिले में छोटे मंदिरों की संख्या अधिक है. अधिकांश छोटे मंदिरों पर लाउडस्पिकर नहीं है. बडे मंदिरों में लाउडस्पिकर नजर आते है. उसी प्रकार प्रत्येक मस्जिद पर लाउडस्पिकर दिखते है. इन सभी का ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है. लाउडस्पिकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन कराया जा रहा है. वहीं दुसरी ओर इस विवाद के कारण कानून व्यवस्था ना बिगडे, इसके लिए भी पुलिस का नियोजन शुरु है. जगह-जगह पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है.

Related Articles

Back to top button