अमरावतीमहाराष्ट्र

अटल दौड अमरावती हॉफ मैराथन में 3 हजार एन्ट्री

25 दिसंबर को दशहरा मैदान से है आयोजन

* भारतीय मित्र परिवार ने जारी किए टी शर्टस‘’
अमरावती/ दि. 23– तुषार भारतीय मित्र परिवार द्बारा 25 दिसंबर को दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पावन स्मृति में आयोजित अटल दौड अमरावती हॉफ मैराथन में आज दोपहर तक 3 हजार से अधिक धावकों ने प्रवेश सुनिश्चित किया था. 13 समूह में होनेवाली दौड में 6 लाख रूपए के नकद पुरस्कार दिए जायेंगे. 21 किमी हॉफ मैराथन में पुरूष और महिला विजेता के लिए क्रमश: बाइक एवं मोपेड के पुरस्कार रहेंगे. संपूर्ण राज्य से प्रविष्ठियां मिलने की जानकारी आयोजकों ने दी. आज दौड के टी शर्ट का प्रमोशन किया गया. इस समय तुषार भारतीय, एथलेटिक असो. के सचिव अतुल पाटिल, प्रशांत शेगोकार, लता देशमुख, सुनंदा खरड,तुषार चौधरी, निरंजन दुबे,योगेश उघडे, हेमंत मालवीय, कपिल अग्रवाल, श्रध्दा गहलोद, प्रतिभा इंगोले,सूरज जोशी,प्रदीप सोलंके, विनोद भोजवानी, संतोश पिढेकर और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button