अमरावतीमहाराष्ट्र

29 को 3 हजार लोग दौडेंगे

अमरावती हॉफ मैरेथॉन में 2600 नाम दर्ज

* दिलीप पाटिल द्वारा जानकारी
* 28 को बिब, टी-शर्ट का वितरण
* तीन समूह में प्रतियोगिता
अमरावती/दि.13– अमरावती मैरेथॉन एसो. ने आगामी 29 सितंबर को 3 समूह में हॉफ मैरेथॉन दौड का आयोजन किया है. जिसके लिए अब तक 2600 धावकों ने नाम लिखा दिये हैं. 3 हजार का आंकडा पूर्ण होते ही एन्ट्री रोक दी जाने की जानकारी दिलीप पाटिल ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि, जिला स्टेडियम से सभी दौड शुरु होगी. 5, 10 और 21 किमी का फासला धावकों को तय करना पडेगा. आयोजन हेतु पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त के साथ अमरावती के रोड रनर्स ग्रुप के सभासद व्यवस्था कर रहे हैं. पत्रकार परिषद में अतुल पाटिल, संतोष काकडे, अनिल कुरलकर, किशोर वाठ, सतिश दवंडे, मुकुंद वानखडे, गजानन धर्माले, राजेंद्र पाटिल, सुभाष गावंडे, ममेश माथनकर, रोशन मेघानी, सचिन जयस्वाल, निखिल सोनी, जयंत सोनोने आदि उपस्थित थे.
* शालाओं को ट्रॉफी
दिलीप पाटिल ने बताया कि, अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों को मैरेथॉन में सहभाग करने वाली शालाओं को ड्रिम रन चैम्पियन ट्रॉफी दी जाएगी. 28 सितंबर को सभी धावकों को टी-शर्ट और बिब का वितरण किया जाएगा. अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के 60 धावक 21 किमी की दौड में और 30 धावक 10 किमी की दौड में लोगों को प्रेरित करने सहभागी होंगे.
* बिरला स्कूल, विवांता, टीसीसी हैं प्रायोजक
उन्होंने बताया कि, कुल 4.25 लाख रुपए के पुरस्कार रखे गये है. आयोजन के लिए बिरला ओपन माइंड इंटरनैशन स्कूल, विवांता, टीसीसी, गेल इंडिया, अंग्रेजी धाबा ने प्रायोजकत्व स्वीकार किया है. जिला सामान्य अस्पताल और रिम्स अस्पताल की टीम किसी भी आपात स्थिति के लिए तत्पर रहेगी. उसी प्रकार 2, 5, 7, 10, 12, 16 और 18 किमी अंतराल पर पानी, केले और एनर्जी डिंक उपलब्ध रहेंगे. पुरस्कार वितरण सबेरे 9.15 बजे जिला स्टेडियम मेें मान्यवरों के हस्ते होगा.

Related Articles

Back to top button