अमरावतीमहाराष्ट्र

3 हजार विद्यार्थी यू-डायस प्लस से दूर

जिले में 99.22 फीसद काम पूर्ण

अमरावती /दि.4– यू-डायस प्रणालि पर रहने वाली सभी मुद्दों की जानकारी को यू-डायस प्लस प्रणालि में दर्ज करने के निर्देश शिक्षा संचालक द्वारा बार-बार दिये जा चुके है. लेकिन इसके बावजूद भी यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. यू-डायस प्लस पर अब भी 5 लाख विद्यार्थियों को वर्ग करना बाकी है. जिसका सीधा परिणाम केंद्र से शिक्षा विभाग को मिलने वाली निधि पर पडने वाला है.

यू-डायस की जानकारी की पडताल करते हुए उससे यू-डायस प्लस में वर्ग करने की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश इससे पहले कई बार दिये जा चुके है. जिसके लिए 31 दिसंबर की अंतिम तिथि दी गई थी. इस अवधि के भीतर यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने पर केंद्र से मिलने वाली निधि पर परिणाम पडना है. जिसके चलते किसी भी स्थिति में यह काम 31 दिसंबर से पहले पूर्ण करने के निर्देश शिक्षा संचालक द्वारा शिक्षाधिकारियों को दिया गया था. परंतु 3 जनवरी तक भी अमरावती जिले में यह काम पूर्ण नहीं हुआ है तथा जिले में अब भी 3 हजार 689 विद्यार्थी यू-डायस प्लस के पंजीयन से दूर है और यू-डायस प्लस पर अब तक 99.22 फीसद जानकारी दर्ज की जा सकी है.

* यू-डायस के काम की स्थिति
पोर्टल पर दर्ज शालएं – 2,874
पोर्टल पर दर्ज विद्यार्थी – 4,69,180
प्रलंबित विद्यार्थी संख्या – 3689

Related Articles

Back to top button