अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन वर्षीय आरूष जावरकर को ‘आईबीआर अचीवर’ का खिताब

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल

* 3 मिनट और 49 सेकंड में संपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ करने का रिकॉर्ड
* लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम ने किया अभिनंदन
अमरावती/दि.21-लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के पूर्व अध्यक्ष हर्षद जावरकर के बेटे आरुष हर्षद जावरकर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. आरूष को तीन साल और 6 महीने की उम्र में 3 मिनट और 49 सेकंड में संपूर्ण हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए ‘आईबीआर अचीवर’ का खिताब दिया गया है. हर्षद एवं स्वाति जावरकर के बेटा तथा कठोरा रोड स्थित पोदार प्रेप में नर्सरी कक्षा के छात्र आरूष ने यह सफलता हासिल की है. आरूष के क्लास टीचर का कहना है कि मास्टर आरुष एक छात्र के रूप में बहुत अनुशासित और जिज्ञासु है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के संपादकीय बोर्ड द्वारा किए गए सत्यापन के अनुसार, केवल सर्वश्रेष्ठ का चयन और अनुमोदन किया जाता है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स साल 2006 से भारतीय रिकॉर्ड्स का क्यूरेटर और संरक्षक रहा है. हर साल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स धारकों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाता है और गणतंत्र दिवस परेड के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है. इस शुभ अवसर पर आरुष के दादा-दादी डॉ. अजय जावरकर और डॉ. ज्योति जावरकर ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिये है. इस समय लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के सभी सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. निक्कू खालसा, प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, राज सिंघ छाबड़ा, आशीष पेटे, प्रदीप कोल्हे, संकेत महल्ले, मनीष दारा, रोहित खुराना, प्रियेश पोपट, रविश सरवैया, अंगद देशमुख, संजय देशमुख, कपिल खरपे, गौरव सिसोदिया, राजेश छाबड़ा, पंकज छाबड़ा, मनीष खंडेलवाल ने आरूष का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button