अमरावती

बिजली का करंट लगकर 3 वर्षीय बालक की मौत

आकडा डालकर बिजली चुराना महंगा पडा

* दर्यापुर तहसील के उमरी बाजार की दिलदहला देने वाली घटना
दर्यापुर/दि.24 – दर्यापुर तहसील के उमरी बाजार में गजानन बोचे के खेत में शाम के वक्त 3 वर्षीय अर्पित रामा मावस्कर नामक बालक को बिजली का करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. समीपस्थ बिजली के मुख्य तारों पर आकडा डालकर खेत की झोपडी में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इस लापरवाहीपूर्वक बिजली की चोरी के कारण एक मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पडा. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल और महावितरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
दर्यापुर तहसील के उमरी बाजार निवासी गजानन बोचे के खेत में रामा मावस्कर इट भट्टी पर मजदूर करता है. उसी जगह मजदूरों के लिए तैयार की गई झोपडी में रहता है. उस झोपडी में 200 मिटर दूरी पर महावितरण के लघुदाब बिजली के तार पर आकडे डालकर अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लिया गया है. वहीं बिजली का करंट लगने से अर्पित मावस्कर की मौत हो गई. अवैध तरीके से बिजली आपूर्ति के लिए झोपडी में लगाई गई बिजली की फिटीं के संपर्क में आने के कारण अर्पित की मौत हुई है, ऐसी जानकारी मिली. इस घटना के बारे में चिचोली रहीमापुर पुलिस थाने और बिजली वितरण विभाग के उपकार्यकारी अभियंता, उपविभाग दर्यापुर के मालोकार को सूचित किया गया था. इस पर महावितरण के अधिकारी व पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button