साल के पहले दिन डफरिन में 30 शिशुओं ने लिया जन्म
13 कन्या और 17 बालकों का समावेश, पहले दिन 16 सिजरियन हुए
अमरावती/दि.3– स्थानीय जिला स्त्री अस्पताल यानी डफरिन में अमरावती शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर मेलघाट से गरीब व सामान्य परिवार की महिलाएं प्रसूति के लिए आती है. इस जिला स्त्री अस्पताल में वर्ष 2024 के पहले दिन यानी 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से सोमवार 1 जनवरी की रात 12 बजे तक 30 प्रसूतियां हुई. इस नए वर्ष के पहले दिन 17 बालक व 13 कन्याओं ने जन्म लिया. इस तरह की जानकारी जिला स्त्री अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद पवार ने दी है. नए वर्ष के पहले दिन 29 महिलाओं की जिला स्त्री अस्पताल में प्रसूति हुई. जिसमें 16 महिलाओं का सिजरियन किया गया. जिसमें 8 लडके और 9 कन्याओं ने जन्म लिया. वहीं 13 प्रसूतियां सामान्य हुई. जिसमें 9 लडके व 7 कन्याओं का समावेश रहा है. इस तरह साल के पहले दिन हुई 30 प्रसूतियों में 17 लडके व 13 कन्याओं ने जन्म लिया है.