30 बस, 40 क्रूझर, 20 टेम्पो ट्रैक्स परतवाडा से
अचलपुर से 2500, चांदूर बाजार से 3,000, दर्यापुर से 2,000
* बच्चू कडू प्रहार जनशक्ति का शक्ति प्रदर्शन
* विधायक पटेल मेलघाट से लेकर आये हजारों लोग
अमरावती/दि.1 – प्रहार जनशक्ति के प्रमुख और इस समय महाराष्ट्र के सर्वाधिक चर्चित नेता बने ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के अमरावती में आयोजित शक्ति प्रदर्शन को पूरे जिले से उनके सिपहसालारों ने जोरदार दमखम लगाया है. कडू का एक-एक कार्यकर्ता 100-100 लोगों को लेकर, उनके सफर का इंतजाम कर नेहरु मैदान पहुंचने का नजारा देखने मिला. उनके निर्वाचन क्षेत्र अचलपुर से ही हजारों लोग अपने-अपने वाहन का प्रबंध कर अपने लीडर की एक आवाज पर अमरावती पहुंचे. सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोश से लबालब दिखाई दिये. कडू के साथी विधायक राजकुमार पटेल अपने अंदाज में आदिवासी बहुल मेलघाट से हजारों कार्यकर्ताओं का वाहनों के काफिलें के साथ अमरावती पहुंचे. जिससे शहर में वलगांव रोड, बस स्टैंड रोड, सायंस्कोर मैदान रोड से प्रहारियों की रेलमपेल शहरवासियों और महाराष्ट्र भर से पहुंचे प्रमुख मीडिया चैनलों के आकर्षण का सबब बने.
* परतवाडा से 120 वाहनों का काफीला
बच्चू कडू के साथ मजबूती से खडे होने का परिचय देने के लिए और विरोधियों पर धडकी भरवाने के लिए परतवाडा से ही कडू समर्थक 120 वाहनों का रेला लेकर आये. इन वाहनों में 30 बसेस, 40 क्रूझर, 20 टेम्पो ट्रैक्स, 40 से अधिक कारों का समावेश रहा. आये कार्यकर्ताओं की संख्या का सहज अनुमान लगाया जा सकता है. चांदूर बाजार से मंगेश देशमुख के नेतृत्व में 3 हजार से अधिक प्रहारी दनदनाते हुए अमरावती पहुंचे. ऐसे ही दर्यापुर से प्रदीप वडतकर और उनके साथी कार्यकर्ताओं ने 2 हजार से अधिक प्रहारियों को अमरावती लाने का सहज इंतजाम किया. कार्यकर्ता भी जोश के साथ यहां दाखिल हुए. अचलपुर से 2500 से 3 हजार और धामणगांव से कार्यकर्ता पहुंचे थे.