जिले में शीघ्र 30 गाडगेबाबा अस्पताल
सेंट्रल क्लीनिक का रविवार को मोरबाग में श्रीगणेश
* लगभग फ्री उपचार और ऑपरेशन
* यूकेजेसी एज्युहेल्थ इंडिया फाउंडेशन का मिशन
अमरावती/ दि. 23-यूकेजेसी एज्युहेल्थ इंडिया फाउंडेशन द्बारा अति शीघ्र जिले में 30 अस्पताल शुरू किए जा रहे हैं जिन्हें संत गाडगे बाबा का नाम दिया गया है. आगामी रविवार 26 मई को शाम 7 बजे मोरबाग में संत गाडगे बाबा क्लीनिक का शुभारंभ होने जा रहा है. इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष हरीश मोरे, अस्पताल में सेवाएं देनेवाले शहर के विशेषज्ञ चिकित्सक और पूर्व नगरसेवक संजय नरवणे, कुसुम साहू, लेबर अधिकारी महाले प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी अमोल खारोडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि शहर में तीन क्लीनिक गांधी चौक, जमील कॉलानी और वलगांव मेें शुरू हो चुके हैं. शीघ्र ही गोपाल नगर और बडनेरा में क्लीनिक शुरू होंगे. ऐसे ही परतवाडा में दो , चांदुर बाजार तथा माहुली जहांगीर में एक-एक क्लीनिक अति शीघ्र प्रारंभ होने जा रहे हैं.
* लगभग नि:शुल्क उपचार
अमोल खारोडे ने बताया कि शहर के प्रसिध्द चिकित्सकों से संस्था ने अनुबंध किया है. जिससे संस्था गरीब, सामान्य वर्ग के लोगों को लगभग नि:शुल्क उपचार और आवश्यकता पडने पर शल्यक्रिया की सुविधा देगी. उसी प्रकार एमआरआई, सिटी स्केन जैसी व अन्य जांच के भी संस्था के माध्यम से जाने पर चार्जेस कम लगेंगे.
* विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सेवा
खारोडे ने बताया कि शहर के विशेषज्ञ, एमडी डॉक्टर्स और अपने- अपने क्षेत्र के निष्णांत डॉक्टर्स सेवाएं दे रहे हैं. उनमें डॉ. सूरज भूतडा, डॉ. सुनील साधवानी, डॉ. पायल गोडबोले, डॉ. आकांक्षा बेले, डॉ. सूरज राठी, डॉ. संजय पाठक, डॉ. समीर चाउस, डॉ. तरूणम नाजिम, डॉ. नेहा शिरे, डॉ. शर्वरी बोके, डॉ. वासनी कडू, डॉ. अक्षय धाडसे, डॉ. आफरीन काशिफ, डॉ. आयशा सिद्दीका का समावेश है. उन्होंने बताया कि अरूण होस्टल रोड मोरबाग में क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर एपीएमसी उपसभापति भैयासाहब निर्मल, पूर्व नगरसेवक राजेश साहू, सोनाली सतीश करेसिया, सुनील करडे, सतीश करेसिया भी उपस्थित रहेंगे.