अमरावती

महिला की बैग से 30 ग्राम सोने के आभूषण चोरी

कठोरा नाका बस स्टॉप परिसर की घटना

अमरावती/दि.5 – बस से सफर करने वाले यात्रियों के पास रखी बैग से रकम और जेवरात चुराने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. चलती बस में चोर यात्रियों की बैग में रखी नगद व आभूषणों को बडी ही चालाकी से साफ कर रहे है. इसी तरह की वारदात मंगलवार को भी सामने आयी है. यहां बस में दो अज्ञात महिलाओं ने एक यात्री की बैग से 30 ग्राम सोने के जेवरात उडा लिये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवसा तहसील के शेंदुरजना बाजार निवासी नरेंद्र देवले मंगलवार को बस से दर्यापुर से अमरावती आ रहे थे. इस बीच वलगांव थाना क्षेत्र के बस स्टॉप परिसर से दो अनजान महिलाएं बस में सवार हुई ओैर नरेंद्र देवले के समीप बैठ गई. इसके बाद महिलाएं कठोरा नाका पहुंची और वहां उतर गई. इस समय बस में सफर कर रहे नरेंद्र देवले को इस बात का जरासा भी ऐहसास नहीं हुआ कि उनकी बैग से सोने के जेवरात गायब हुए है. बस स्टॉप पर उतरने के बाद नरेंद्र देवले जब घर पहुंचे और उसके बाद बैग खोलकर देखने पर उनके होश उड गए. बैग में रखे 30 ग्राम के सोने के आभूषण गायब दिखाई दिये. जिसका मुल्य 50 हजार रुपए आंका गया है. जिसके बाद नरेंद्र देवले ने गाडगे नगर पुलिस थाने में जाकर अपराध दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात महिला चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button