दो लोगों के साथ 30 लाख की जालसाजी
प्रलोभन देने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.31– पैसों का निवेश कर अधिक मुनाफा देने का प्रलोभन देकर दो दोस्तों के साथ 30 लाख 35 हजार रुपए की जालसाजी की गई. राजापेठ पुलिस ने शनिवार 29 मार्च को जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम संदिग्ध शिल्पा अमय मोरे, अजय रामभाउ मोरे, केतन प्रकाश मसतकर, विशाल सुधाकर बोबडे और प्रतिभा संजय डाहाके है. रवि नगर निवासी सुनील जानराव कालबांडे ने इस प्रकरण में राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की है. कालबांडे सहित उसके दोस्त अमोल दिलीप भांडारकर के साथ ही ठगी की गई, ऐसा शिकायत में दर्ज है. कालबांडे हाल ही में एक महाविद्यालय से कार्यालयीन अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुये है. उनकी पहचान 2 मई 2023 को इसमें शामिल आरोपियों ने शिल्पा मोरे नामक महिला के साथ करवा दी. शिल्पा मोरे और उसका पति अजय मोरे यह दोनों मिलकर नीड्स एण्ड फायनांशियल सर्विसेस का व्यवसाय करते थे. उन्होंने कालबांडे को नई स्कीम में लोगों को पैसों का निवेश कर अधिक मुनाफा दिलवाने के संदर्भ में प्लान समझाकर दिया. 6 मई 2023 को शिल्पा मोरे ने कालबांडे को जय नगर में बुलाकर स्कीम समझाकर बतायी. इसके मुताबिक कालबांडे ने उन्हें 2 लाख रुपए नकद दिये. 6 सप्ताह बाद मुनाफा मिलने वाला था. केतन मसतकर ने पहले 2 लाख रुपए के निवेश कर 3 लाख 20 हजार रुपए लाकर दिये. दूसरे चरण में किये निवेश पर 2 लाख 2 हजार 52 रुपए दिये. इस कारण कालबांडे को विश्वास होने लगा. उन्होंनें जून 2023 में 5 लाख रुपए निवेश किये. इसके भी पैसे कालबांडे को मिले. पश्चात संबंधितों ने 20 लाख रुपए निवेश करने पर 36 लाख रुपए मिलने का प्रलोभन दिया. लेकिन 20 लाख रुपए निवेश करने के बाद पैसे देने में टालमटोल किया जाने वाला साथ ही उसके दोस्त अमोल भांडारकर से भी संदिग्धों ने 10 लाख 35 हजार रुपए ऐंठ लिये. उन्हें भी पैसे नहीं लौटये. दोनों के साथ कुल 30 लाख 35 हजार रुपए की जालसाजी किये जाने का आरोप सुनील जानराव कालबांडे ने अपनी शिकायत में किया है. इस आधार पर राजापेठ पुलिस ने संदिग्ध पांचों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
* जांच कर कार्रवाई की जाएगी
आर्थिक निवेश से संबंधित मामला रहने से प्रकरण की बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
– पुनित कुलट,
थानेदार राजापेठ.