अमरावतीविदर्भ

३१ मवेशियों समेत ३० लाख का माल बरामद

(cow) पांढुर्णा-अमरावती रोड वरुड की घटना

राजस्थान से कंटेनर में ठुस कर लाये जा रहे थे गौवंश

प्रतिनिधि/ दि.१९ वरुड – गुप्त सूचना के आधार पर वरुड पुलिस ने रात १० बजे पांढुर्णा-अमरावती रोड पर नाकाबंदी कर राजस्थान से अमरावती की ओर जा रहे कंटेनर की तलाशी ली. कंटनेर में ३१ गौवंश को ठुसकर कत्ल के लिए ले जाया जा रहा था. इसपर पुलिस ने गौवंश को जीवनदान देते हुए ३० लाख रुपए का माल बरामद कर राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलताफ मोहमद चांद खां (२७) व निसार खां सुभान खा(४५, राजस्थान) यह दोनों गौवंश तस्करी करते समय गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरुड के थानेदार मगन मेहते को गौवंश तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली. इसपर पुलिस उपनिरीक्षक संघरक्षक भगत अपनी टीम के साथ पांढुर्णा-अमरावती रोड पर नाकाबंदी की. श्रीकृपा होटल के सामने से गुजर रहे कंटेनर ट्रक क्रमांक आरजे १४/ जीएच-४४६२ को रोककर उसमें सवार अलताफ मोहमद चांद खां व निसार खां से पूछताछ की गई. मगर आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. परंतु पुलिस को पक्की खबर मिली थी, इसपर पुलिुस ने कंटेनर की तलाश ली. कंटेनर में ३१ गौवंश ठुसे हुए थे. पुलिस ने गौवंश को कंटेनर से आझाद करते हुए गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया और गौवंश कंटेनर समेत ३० लाख रुपए का माल बरामद कर लिया. यह कार्रवाई थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संघरक्षक भगत, हिवसे, श्रीराव, सचिन भाकरे, मिलिंद वटाणे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button