अमरावती

30 प्रतिशत कोरोना पीड़ितों की मौत हृदयाघात से

डॉ. अरुण खोडस्कर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.14 – 25 से 30 प्रतिशत कोरोना ग्रस्तों की मौत मानसिक आघात से ही होती है, ऐसा प्रतिपादन हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के शारीरिक महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य व आंतरराष्ट्रीय ख्याती के योग मार्गदर्शक डॉ.अरुण खोडस्कर ने भोपाल स्थित शासकीय हमीदिया कला व वाणिज्य महाविद्यालय की ओर से ‘योग व आहाराव्दारे तणावाचे व्यवस्थापन’ इस विषय पर आयोजित वेबिनार में मार्गदर्शन किया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के.जैेन की अध्यक्षता में हुए वेबीनार में मुख्य अतिथि के रुप में नागपुर की आहार तज्ञ डॉ.जयश्री पेंढारकर उपस्थित थी. डॉ.खोडस्कर ने आज की कोरोना संसर्ग की स्थिति में मानसिक तनाव कैेस बढता, इस बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि कोरोना हमें नहीं होना चाहिए इसलिए नागरिक तनाव में रहते है और जब कोरोना से बाधित होने के कुछ लक्षण दिखाई देते है तो और भी ज्यादा तनाव बढ जाता है. जैेसे कोरोना टेस्ट पॉजिटीव आयी तो हमारी मृत्यु निश्चित ही है, ऐसा समझकर मानसिक आघात से ही यानी हृदयाघात से ही अनेकों की मृत्यु होने की बात सामने आयी है. कुछ ने तो आत्महत्या किये जाने की बात भी उजागर हुई है. डॉ.खोडस्कर ने कहा कि मरीजों को मानसिक आघात से संभलने के लिए रिश्तेदार, मित्रमंडली तथा डॉक्टरों का सहभाग महत्वपूर्ण होने पर विस्तार से जानकारी दी. इतना ही नहीं तो मरीजों का मनोधैर्य बढाने के लिए समुपदेशन करने व प्राणायाम, ओंकारजप, दीर्घ श्वसन, ध्यान धारना अभ्यास आदि विभिन्न उपाय भी डॉ.खोडस्कर ने प्रात्याक्षिक के माध्यम से बताये. संचालन व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की क्रीडा संचालिका डॉ.वंदना श्रीवास्तव ने किया. इस समय डॉ.जयश्री पेंढारकर व होशंगाबाद स्थित शासकीय महाविद्यालय की क्रीडा संचालिका डॉ. ज्योती जुनघरे का भी व्याख्यान हुआ.

Related Articles

Back to top button