अमरावती

पूनम इलेक्ट्रानिक्स में खरीदी पर 30 प्रतिशत छूट

दिवाली पर विशेष ऑफर

अमरावती/दि.27– इलेक्ट्रानिक्स वस्तुओं की खरीदी के लिए उत्कृष्ट व नामांकित कंपनी की ओर से किफायती दरों में साहित्य उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. विदर्भ के सुप्रसिद्ध मोतीनगर स्थित पूनम इलेक्ट्रानिक्स की ओर से त्यौहारों के आनंद को दोगुना किया जा रहा है. वस्तुओं की खरीदी पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. दशहरा-दीपावली पर यहां काफी छूट ग्राहकों को दी जा रही है. इलेक्ट्रानिक्स आयटम की श्रृंखला यहां उपलब्ध है. एलसीडी, स्मार्ट टीवी, रेफ्रीजरेटर, डीपी फ्रिजर, वाशिंग मशीन, एसी, मायक्रोवेव ओवन, इनवर्टर, होम थिएटर, कूलर, वैक्यूम क्लीनर, वॉटर प्यूरीफायर, मिक्सार सहित घर के लिए लगने वाली सभी इलेक्ट्रानिक्स वस्तुओं की यहां विशाल श्रृंखला उपलब्ध है. गोदरेज, सैमसंग, पैनासोनिक, इंडेक्स, एलटी, हायर, रियल मी, एक्वॉगार्ड, आयएफबी ब्रैंड के साहित्य यहां पर उपलब्ध है. सिर्फ 111 रुपए डाउन पेमेंट भरकर शून्य प्रतशित ब्याज दर पर फायनांस की सुविधा व एक्सचेंज ऑफर यहां पर उपलब्ध करवाया गया है. ग्राहकों से प्रतिष्ठान को एक बार अवश्य भेंट देने का आवाहन संचालक व्दारा किया गया है.

* कैशबैक की भी सुविधा
पूनम इलेक्ट्रानिक्स में ग्राहकों को पसंदीदा वस्तु पर 30 प्रतिशत छूट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हे. इसी के साथ ग्राहकों को बडे पैमाने पर कैशबैक भी मिलेगा. ऐसे में अब राह देखने का समय हुआ खत्म, खरीदी का आनंद लो पूनम के संग.

Back to top button