अमरावती

परीक्षा शुल्क में 30 प्रतिशत कटौती स्वागत योग्य

एबीवीपी ने की परिपत्रक जारी करने की मांग

  • समूचा शुल्क माफ करना अपेक्षित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने ग्रीष्मकालीन 21 की परीक्षा शुल्क में 30 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की है. इस निर्णय का एबीवीपी ने स्वागत किया है. किंतु 100 प्रतिशत परीक्षा शुल्क माफी की अपेक्षा रहने की बात कही है. साथ ही शितकालीन 20 का परीक्षा शुल्क माफ करने व सत्र 2020-21 व 2021-22 के शैक्षणिक शुल्क में कटौती का परिपत्रक कब निकालोगे, इस तरह का प्रश्न अभाविप अमरावती महानगर की ओर से विद्यापीठ से किया गया है.
कोरोना के चलते विद्यार्थियों के पालकों का बडी मात्रा में आर्थिक नुकसान हुआ है. इस स्थिति में विद्यार्थियों की ओर से अतिरिक्त महाविद्यालय शुल्क व परीक्षा शुल्क लेते थे. इसके विरोध में एबीवीपी अमरावती शाखा ने 25 अप्रैल को विद्यापीठ को निवेदन दिया. साथ ही एबीवीपी के ऑनलाइन आंदोलन में बडी मात्रा में विद्यार्थी सहभागी हुए. उसके बाद विद्यार्थियों की समस्या लेकर दिये गए निवेदन पर बार बार पत्र व्यवहार करने से विद्यापीठ ने परीक्षा शुल्क कम करने का निर्णय लिया है. वर्तमान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शितकालीन 20 व ग्रीष्मकालीन 21 का परीक्षा शुल्क 100 प्रतिशत माफ करने की जरुरत है. उसी तरह वर्ष 2020-21 और 2021-22 के शैक्षणिक शुल्क में कटौती करनी चाहिए, इस तरह की मांग एबीवीपी ने विद्यापीठ से की है.

Related Articles

Back to top button