राज्य में ग्यारहवीं प्रवेश की 30 प्रतिशत जगह रिक्त
अमरावती/दि.25– शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में पांच शहर में चलाए जा रहे ग्यारवीं कक्षा की प्रवेश प्रकिया से केवल 70 प्रतिशत स्थानों पर ही प्रवेश होने की बात सामने आ रही है. इसी तरह 100 प्रतिशत प्रवेश हुए विभाग व माध्यम की संख्या 10 प्रतिशत भी नहीं है तथा शुन्य से 20 प्रतिशत से ज्यादा कम प्रवेश हुए विभाग व माध्यम की संख्या 30 से 35 प्रतिशत होने की बात सामने आई है. जिसके कारण हर वर्ष ग्यारहवीं प्रवेश के बढते जगह पर प्रश्न निर्माण हो रहा है.
व्यवस्था सुधार आंदोलन (सिस्कॉम) संस्था के वैशाली बाफना ने सूचना के अधिकार से मिले जानकारी के आधार पर ग्यारहवीं प्रवेश के बारे में तैयार किए गए सविस्तार रिपोर्ट से भी जानकारी सामने आई है. यह रिपोर्ट शिक्षण आयुक्त सूरज मांढरे को दी गई है. इसी तरह ग्यारहवीं के लिए चलाई जाने वाली ऑनलाइन प्रवेश मे व्यवस्थापन, अल्पसंख्याक, इनहाऊस ऐसे विभिन्न कोटे के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया शून्य से अंतिम फेरी तक संधी दी जाती है. सिर्फ कोटे के अंतर्गत प्रवेश में नियम के अनुसार अधिक जगह रिक्त रहने से रिपोर्ट में दिखाई देती है.
प्रवेश प्रक्रिया में अमरावती शहर में 16 हजार 190 जगह में से 5 हजार 639 जगह(35 प्रतिशत), मुंबई में 3 लाख 89 हजार 675 जगह में से 1 लाख 21 हजार 813 (31 प्रतिशत), नागपुर मे ं 56 हजार 650 जगह में से 21 हजार 996 (41 प्रतिशत), नाशिक में 27 हजार 360 जगह में से 9 हजार 377 (34 प्रतिशत), पुणे में 1 लाख 17 हजार 990 जगह में से 39 हजार 860 (33 प्रतिशत) जगह रिक्त है. इसी तरह 5 से 20 प्रतिशत कनिष्ठ महाविद्यालय ने संस्था अंतर्गत कोटे के लिए अर्ज कर अल्पसंख्यक कोटे अंतर्गत प्रवेश होने की रिपोर्ट दी है.