अमरावती
काले बाजार में जा रहा राशन का 30 क्विंटल चावल पकडा
खामगांव पुलिस की कार्रवाई, ट्रक पुलिस थाने में जमा

बुलढाणा- दि.23 काला बाजारी करने के लिए एक ट्रक में राशन का 30 क्विंटल अनाज ले जाया जा रहा था. खामगांव पुलिस ने गुरुवार की रात छापा मारकर ट्रक पकडा गया. पुलिस ने वह ट्रक पुलिस थाने में जमा किया. जिससे राशन माफियाओं में खलबली मच गई है.
राशन का अनाज बेचने के मामले में शेगांव पुलिस ने अनाज दुकानदार के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इसके बाद गुरुवार की रात खामगांव पुलिस ने जाल बिछाकर 30 क्विंटल चावल लेकर जाने वाले ट्रक क्रमांक एमएच 28/बीबी- 4637 को जनोना रोड पर पकडा. वह ट्रक खामगांव के निपाना निवासी किसी सैनिका का होने की चर्चा है. वाहन में रखा चावल किसका है, इस बारे में पुलिस खोज कर रही है.