अमरावती

चोरी का 30 क्विंटल चावल बेचा गया था यवतमाल में

चावल चोर अजमत खान चढा पुलिस के हत्थे

* माल की अब तक नहीं हुई बरामदगी
अमरावती /दि.24– स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अडत व्यापारी अजय चुन्नीलाल साहु द्वारा अपने ग्राहक को देने हेतु ट्रक में लादकर भेजे गए 30.360 क्विंटल चावल को ट्रक सहित गायब हो जाने वाले ट्रक चालक अज्जा उर्फ अजमत खान, सैय्यद वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसने पुलिस को बताया कि, उसने अजय साहू द्वारा ट्रक में लादकर भेजे गए चावल को यवतमाल जिले के कलंब गांव में बेच डाला था. हालांकि अजमत खान द्वारा बेचा गया चावल का माल अब तक बरामद नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक नवंबर 2022 में अजय साहू ने अजमत खान के ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीडी-1070 के जरिए दूसरे गांव में पहुंचाने हेतु 30.360 क्विंटल चावल रवाना किया था. परंतु संबंधित व्यक्ति तक 6 लाख रुपए मूल्य का वह चावल पहुंचा ही नहीं. तो अजय साहू ने कई बार ट्रक चालक अजमत खान के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन अजमत खान का मोबाइल ही बंद था. वहीं विगत दिनों कारंजा दारवा मार्ग पर वहीं ट्रक खाली खडा दिखाई दिया और चावल का कोई अता-पता नहीं था. जिसके बाद अजय साहू ने ट्रक चालक के खिलाफ विगत शनिवार को ही गाडगे नगर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पश्चात गाडगे नगर पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त करते हुए थाने में लाकर खडा किया था और मामले की जांच करते हुए मुखबीरों को काम पर लगाया गया था. जिसके चलते अजमत खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जिसे अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया. पूछताछ के दौरान अजमत खान दौरान दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस का दल कलंब गांव पहुंचा. जहां से माल खरीदने वाली कंपनी के मैनेजर को पूछताछ के लिए अमरावती लाया गया. लेकिन इसके बावजूद यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि, आखिर चोरी का माल कहा है. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button