* श्री गुरुकृपा सत्संग समिति व श्री एकवीरा देवी संस्थान का आयोजन
अमरावती /दि. 28– संत श्री सीतारामदास बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव पर श्री गुरुकृपा सत्संग समिति व श्री एकवीरा देवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान 30 दिसंबर से श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन एकवीरा देवी मंदिर के समीप दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक किया गया है. श्रीराम कथा का श्रवण सुश्री मंगलाश्री जी अपने मुखारविंद से करवाएगी. कथा के मुख्य यजमान अशोक जाजू परिवार एवं सह यजमान श्रीमती सरलादेवी नारायणदास सिकची परिवार है. वहीं मुख्य यजमान की जिम्मेदारी प्रवीणकुमार रामनारायण करवा परिवार ने संभाली है.
कल रविवार को कलश यात्रा दोपहर 1 बजे राधाकृष्ण मंदिर, रंगारी गली से प्रारंभ होगी और शहर का भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुंचेगी और दूसरे दिन 30 दिसंबर से कथा प्रारंभ होगी. 2 जनवरी को श्रीराम जन्मोत्सव, 3 जनवरी को श्रीराम जानकी विवाह, 7 जनवरी को प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक आदि प्रसंगो की प्रस्तुति दी जाएगी. 8 जनवरी को संत श्री. सीतारामदास बाबा का रुद्राभिषेक होगा. सुबह 7 से 9 बजे तक अभिषेक चलेगा. उसके पश्चात दोपहर 12 बजे राधाकृष्ण मंदिर में श्रृंगार आरती होगी. इस अवसर पर सभी भाविक भक्तों से लाभ लेने का अनुरोध आयोजकों द्वारा किया गया है.