अमरावती/दि.28– शहर के सभी दुकानदार, हॉकर्स को अपनी दुकानों से निकलने वाले गिले व सुखे कचरे के अलग-अलग संकलन के लिए डस्टबीन रखने व खुले में कहीं पर भी कचरा नहीं फेंकने की हिदायत दी गई है. जिसके तहत रामपुरी कैम्प झोन क्षेत्र के 30 से अधिक दुकानों को नोटीस जारी किये गये. आज इन 30 दुकानों का निरिक्षण स्वच्छता विभाग के दल ने किया. निरिक्षण में 4 दुकानदारों द्बारा डस्टबीन नहीं रखने का खुलासा होने से संबंधित चारों दुकानदारों को 500-500 रुपए का जुर्माना ठोका गया है.
शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर बरसात में मौसमी बीमारियों का फैलाव रोकने का नियोजन किया गया है. जिसके तहत नाले में व खुले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. सभी दुकानदार व हॉकर्स को कचरे के लिए डस्टबीन रखने व कचरा घंटा गाडी में ही डालने के सख्त आदेश जारी किये गये है. इन आदेशों पर अमल के लिए मनपा अंतर्गत सभी 5 झोन के सहायक आयुक्तों को मैदान में उतारा गया है.