* मुंबई-पुणे के लिए सुविधा
अमरावती/दि.7 – मध्य रेल्वे ने क्रिसमस और अंग्रेजी नववर्ष पर होने वाली यात्रियों की भीड को ध्यान में रख 6 दिसंबर से 30 विंटर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जिसमें पुणे और मुंबई के लिए भी सुविधा है. यात्रियों की सुविधा की खातिर इन यात्री गाडियों को शेगांव, अकोला, बडनेरा में स्टॉपेज दिए गए है.
* पुणे की साप्ताहिक स्पेशल
आज 7 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर से पुणे साप्ताहिक ट्रेन नंबर 01451 दोपहर 1.30 बजे छूटेंगी, जो अगले दिन सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी. उसी प्रकार पुणे से 8 दिसंबर से 5 जनवरी दौरान ट्रेन नंबर 01452 सुबह 10.45 बजे रवाना होगी. नागपुर दूसरे दिन तडके 4 बजे पहुंचेगी.
* मुंबई साप्ताहिक ट्रेन
01449 लोकामान्य टिलक टर्मिनस से मंगलवार रात 8.15 बजे ट्रेन छूटेंगी. अगले दिन सुबह 10.25 बजे नागपुर पहुंचेगी. 8 दिसंबर से 6 जनवरी तक यह सेवा रहेगी. 01450 ट्रेन नागपुर से 9 दिसंबर को शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी. अगले दिन तडके 3.45 बजे लोकमान्य टिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन को वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण में स्टॉपेज दिए गए है.
* पुणे-अजनी स्पेशल
01443 स्पेशल गाडी पुणे से मंगलवार 6 दिसंबर से 3 जनवरी 2023 तक प्रति सप्ताह चलाई जाएगी. दोपहर 3.15 बजे पुणे से रवाना होगी. अगले दिन तडके 4.50 बजे नागपुर पहुंचेगी. ऐसे ही ट्रेन नं. 01444 स्पेशल गाडी 7 दिसंबर से 4 जनवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार अजनी स्टेशन से रात 7.50 बजे रवाना होगी. अगले दिन पुर्वान्ह 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाडी को आते-जाते वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, नांदूरा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, दौंड में स्टॉपेज दिए गए है. ट्रेन में 13 एसी थ्रीटायर और 2 जनरेटर वैन रहेगी.