अमरावती

जिले में जेष्ठ नागरिकों के लिए 30 हजार वैक्सीन

निजी अस्पतालों को भी किया जाएगा वितरण

अमरावती / प्रतिनिधि दि.4 – जिले के जेष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण का कार्य शुरु हो चुका है. जेष्ठ नागरिकों के लिए 30 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई है. यह वैक्सीन निजी अस्पतालों को भी आज से वितरीत की जा रही है ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने दी है. जिले में आठ निजी अस्पतालों ने टीकाकरण की तैयारी दर्शायी है. जिले में नए सिरे से 20 हजार कोविड शिल्ड तथा 10 हजार कोविड वैक्सीन प्राप्त हुई है. उसमें से कुछ वैक्सीन निजी अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रो को उपलब्ध करवायी जाएगी.
वैक्सीन के पर्याप्त सुविधा, टीकाकरण के लिए आवश्यक परिचारिका व अस्पताल में सभी सुविधा वाले अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य शुरु किया जाएगा. फिलहाल 60 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों को तथा 45 साल के जो व्यक्ति बीमार है उन्हें शासकीय टीका केंद्रो पर निशुल्क टीका दिया जा रहा है. अनुमति प्राप्त निजी टीका केंद्रो पर प्रति लाभार्थी 250 रुपए लिए जा रहे है. टीका लेने वालों की संख्या बढ रही है अब तक एक हजार से अधिक जेष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणमले ने दी है.

Related Articles

Back to top button