मेलघाट के 30 से 35 गांवों को होगी सुचारु विद्युत आपूर्ति
धारणी उपविभाग के उपकेंद्रों की क्षमता बढाई गई

अमरावती/दि.22– महावितरण के धारणी उपविभाग अंतर्गत गोंडवाडी, कढाव एवं धारणी स्थित 33 केवी वाले तीन उपकेंद्रों की क्षमता को बढाया गया है. जिसके चलते अब इन तीनों उपकेंद्रों के अंतर्गत रहनेवाले गांवों को सुचारु तरीके से विद्युत आपूर्ति करना संभव रहेगा, ऐसी जानकारी अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते द्वारा दी गई है. जिसके तहत बताया गया है कि, 33 केवी गोंडवाडी उपकेंद्र में 5 एमवीए पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को बढाकर 10 एमवीए किया गया है. साथ ही 33 केवी कढाव उपकेंद्र अंतर्गत पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को 5 एमवीए से बढाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा 33 केवी धारणी उपकेंद्र के 4 एमवीए पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को बढाकर 5 एमवीए करने का काम जल्द ही शुरु किया जाएगा.
इस जानकारी के साथ ही बताया गया कि, मेलघाट में विद्युत समस्या का स्थायी तौर पर निराकरण करने तथा किसानों को निर्बाध व सुचारु तरीके से बिजली उपलब्ध कराने हेतु मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते के प्रयासों से मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना-2 अंतर्गत धारणी क्षेत्र में सौर प्रकल्प स्थापित किया जा रहा है तथा उपकेंद्र से निर्मित होनेवाली बिजली 33 केवी गोंडवाडी व 33 केवी कढाव उपकेंद्र की कृषि वाहिनी हेतु प्रयोग में लाते हुए परिसर के किसानों को पूरे दिनभर बिजली उपलब्ध कराने का नियोजन किया जा रहा है. उपकेंद्रों की क्षमता बढाने हेतु अचलपुर के कार्यकारी अभियंता संजय कुटे तथा धारणी के उपकार्यकारी अभियंता श्याम येनगंटीवार व अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता सुधीर केलकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.