अमरावती

गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में मिले 30 लावारिस वाहन

वाहन मालिक असली दस्तावेजों के साथ संपर्क साधे

* थानेदार आसाराम चोरमले ने किया आह्वान
अमरावती/ दि.11 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में 2008 से 2022 के बीच 30 वाहन लावारिस अवस्था में पुलिस ने बरामद किये है. वे वाहन जिस किसी भी व्यक्ति के है, वे असली दस्तावेजों के साथ पुलिस थाने में संपर्क साधे, ऐसा आह्वान गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने किया है.
गाडगे नगर पुलिस ने बरामद किये वाहनों में मारोती 800 क्रमांक एमएफएफ 7863, मारोती 800 क्रमांक एमपी 17/ सीए- 7065, मारोती ओमनी एमएच 27/बी-1281, ग्रे रंग की कार एमएच 04/बीवाय – 9480, ग्रे रंग की कार एमएच 31/जीएच- 5361, सफेद कार एमएच 01/ टी- 6889, यात्री ऑटो एमएच 27/सी- 3444, यात्री ऑटो एमएच 27/सी- 3600, कमांडर जीप एमएच 29/बी- 1032, एम्बेसिडर कार डीएल/2 सी- 5163, सफेद कार एमएच 16/एजे- 4093, यात्री कबाडा ऑटो एमएच 27/ एफ-62, लोडिंग ऑटो नंबर उपलब्ध नहीं, पीकअप ऑटो नंबर उपलब्ध नहीं. मारोती 800 एमएच 29/सी- 0031, यात्री ऑटो नबर नहीं. आग में जली हुई कार नंबर नहीं, यामाहा मोटरसाइकिल एमएच 30/आर-4691, स्प्लेंडर प्रो एमएच 27/एपी- 6663, पलसर एमएच 27/एएन- 9684, होंडा-सिडी एमएच 27/एएन- 3170, होंडा शाईन एमपी 48/एमएक्स- 7479, पैशन प्रो एमएच 27/एवाय- 1680, हिरो पैशन प्रो. एमएच 27/ एटी- 8925, होंडा शाईन एपी 01/एजी- 3724, हिरोहोंडा एमएच 32/टी- 753, होंडा ड्रिम युगा नंबर नहीं, हिरोहोंडा स्प्लेंडर एमएच 27/एस- 3736, हिरोहोंडा स्प्लेंडर एमएच 27/वाय- 1392, दुर्घटनाग्रस्त पूरी तरह से कबाडा मोटरसाइकिल एमएच 27/बीए- 8386 यह उपरोक्त वाहन जिस किसी भी व्यक्ति के हो वे वाहन पाने के लिए असली दस्तावेजों के साथ गाडगे नगर पुलिस थाने में संपर्क करे, ऐसा आह्वान किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button